जो लोग फ़ैसले लेने से नहीं डरते है,
वो लोग कभी सलाह मशवरा नहीं करते है |
#रोज़ी रोटी
अब मुश्किल नहीं लगता रोज़ी-रोटी कमाना,
ज़िम्मेदारियों ने सब आसान कर दिया है |
ग़लत
हमारी गलतियों में भी लोग ही ग़लत ठहरायें जाते है,
जबकि कभी फ़ैसले तो कभी कर्म ग़लत हो जाते है,
कामयाबी
कामयाबी उम्र के हिसाब से नहीं मिलती,
ये तज़ुर्बे से ओहदे दिलवाती है |
#इश्क़
हर कोई इश्क़ की मांग कर रहा है,
तुम पहले ख़ुद को इश्क़ से भरते क्यों नहीं ?
सिल्वट
जिस तरह चादर में सिलवट होने पर उसपे बैठने का जी नही करता ठीक उसी तरह माथे पर सिलवट होने पर कोई भी चेहरा अच्छा नहीं लगता |
नाराज़गी
उनके ज़रा से मनाने पर जब हम मान जाते है, बस तभी वो हमारी नाराज़गी को फ़िज़ूल कहते है | ☺️